हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ चुके कमल बोरा व उसके दो साथियों पर एक युवक से मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला छात्रसंघ चुनाव के दौरान रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। इससे पहले इसी साल वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष पर भी मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। काठगोदाम निवासी युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 16 नवंबर को वह एबीवीपी हल्द्वानी कार्यालय से अपने घर की तरफ जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान जगदंबा नगर के पास कमल बोरा और उसके दो साथियों सागर मनराल और विभोर चौधरी ने बेवजह गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर कमल बोरा ने हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट में युवक के कान के पर्दे फट गए। उसका निज...