कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पीडीए पंचायत कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। रविवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के खोरांव और गिरधरपुर जलालपुर में हुई पंचायत में समर्थकों की भीड़ पहुंची। पंचायत के मुख्य अतिथि कौशाम्बी सांसद पुष्पेंद्र सरोज रहे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधान परिषद चुनावों में सबसे अधिक सीटों से जीतने जा रही है। इसके लिए जरूरी है कि समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता वोटर लिस्ट अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और शत-प्रतिशत नाम जुड़वाने का कार्य करे। कहा कि आज छात्र, किसान, व्यापारी और नौजवान सभी भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं। प्रदेश सचिव आनंद मोहन सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। किसान अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने में परेशान ह...