नई दिल्ली, जुलाई 29 -- पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राज्यसभा में हुई चर्चा के बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कई सवाल खड़े किए हैं। इसी के साथ उन्होंने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों को मार गिराए जाने के मामले में भी सवाल खड़े किए हैं। हरीश रावत ने कहा, पहलगाम आतंकी हमले में खुफिया विफलता साफ तौर पर देखी जा सकती है। विपक्ष इस खुफिया विफलता पर सवाल नहीं उठाए तो फिर क्या फायदा? आप (सरकार) पहलगाम हमले के अगले ही दिन उनके स्केच जारी कर देती हैं, लेकिन उन्हें मारने में आपको महीनों लग जाते हैं। ऐसा लगता है कि आतंकवाद से निपटने की हमारी तैयारियों में कोई कमी है। हरीश रावत ने चर्चा को लेकर कहा कि प्रियंका गांधी ने बहुत सही और तथ्यात्मक जवाब दिया है। पहगाम में इंटेलिजेंस फेलियर साफ तौर से दिखाई देता है। अगर विपक्ष इस...