हेमंत राजौरा, मार्च 15 -- एम्स दिल्ली के डॉक्टरों ने चार माह के एक बच्चे के छाती को खोले बिना फेफड़े की सफल सर्जरी करने में कामयाबी हासिल की है। अत्याधुनिक मिनिमल इनवेसिव लंग सर्जरी के बाद मासूम पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा जन्मजात लोबार ओवरइन्फ्लेशन (सीएलओ) नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था। यह ऑपरेशन बच्चे की जान बचाने के लिए बेहद जरूरी था। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी।तुरंत सर्जरी की थी जरूरत बीमारी के कारण बच्चे के दोनों फेफड़े का एक हिस्सा असामान्य रूप से फूल गया था, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए तुरंत सर्जरी की जरूरत थी।थोरैकोस्कोपिक तकनीक से हुआ जटिल ऑपरेशन अब तक इस बीमारी का इलाज करने के लिए पारंपरिक ओपन-चेस्ट सर्जरी की जाती थी। इसमें बड़े चीरे की जरूरत पड़ती...