हिन्दु्स्तान प्रतिनिधि, मई 18 -- Bihar Weather Today: बिहार में रविवार को आंधी-बारिश की चेतावनी है। इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है। वहीं सुपौल, दरभंगा, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आंधी-बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिमी भाग के साथ ही उत्तर-मध्य एवं उत्तर-पूर्व भाग के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में बारिश-ठनका का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं शनिवार को 18 जिलों में ह...