मुख्य संवाददाता, अप्रैल 17 -- Bihar Weather: बिहार में बदले मौसम ने सबको हैरान कर रखा है। राज्य में बारिश की छिटपुट गतिविधियां 20 अप्रैल तक बनी रहेगी। इस बीच कहीं कहीं तेज बारिश की आशंका है। दरअसल पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक द्रोणिका का प्रभाव बना हुआ है। इनके प्रभाव से पटना व आसपास इलाकों में गुरुवार को बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क की संभावना है। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान ने गुरुवार को किशनगंज और अररिया जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी व मध्य बिहार के जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर...