मथुरा, जून 3 -- थाना छाता के अंतर्गत हाइवे पर तिरुपति धर्मकांटा के समीप बाइक सवार दो बदमाश असलाह से डरा धमका कर एक बाइक सवार से मोबाइल और बाइक लूट ले गये। पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब एक बजे मेरी इन होटल छाता से काम करने के बाद अनिल निवासी काशी का नगला, गोवर्धन, हाल निवासी मील नगर, कोसीकलां बाइक से अपने घर कोसीकलां जा रहा था। हाइवे पर तिरुपति धर्मकांटा के समीप बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे से डरा धमका कर उसे रोका। इस दौरान उससे बदमाश बाइक, मोबाइल लूट कर ले गये। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुट गयी। पीड़ित ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दे दी है। सूचना पर सीओ छाता आशीष कुमार, प्रभारी निरीक्षक छाता विनोद बाबू मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश में जुट गये।

ह...