मथुरा, जनवरी 14 -- छाता, थाना अंतर्गत रविवार रात तहसील के अंदर चाय कैंटीन से अज्ञात चोर जाली तोड़कर सामान नगदी चुरा ले गए। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मौकामुआयनवा कर मामले की जांच कर रही है। छाता तहसील में बनी कैंटीन को रामवीर नाम युवक किराने पर चलाता है। बताते हैं कि रविवार रात चोरों ने चाय कैंटीन की जाली तोड कर अंदर घुस गये। वहां चोर हजारों रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच की। पीड़ित रामवीर ने बताया वह एक हफ्ते का सामान शनिवार को स्टॉक करते हैं। जिससे सोमवार को कैंटीन खोलकर शनिवार तक बिक्री कर सकें। कस्बा इंचार्ज ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिल चुका है ,जल्द से जल्द रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...