मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पुलिस बल के साथ निकली निगम की टीम ने गुरुवार को छाता चौक से कटही पुल सब्जी मंडी तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। मौके पर पहुंची निगम की टीम को देखते ही फुटपाथी दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गई। कार्रवाई के दौरान फुटपाथी दुकानों के अलावा कुछ जगहों पर स्थायी दुकानों के सामान भी सड़क तक सामान फैला मिला। सबसे अधिक समस्या सब्जी मंडी के पास मिली। सड़क के बड़े हिस्से पर फुटपाथी दुकानदारों के कब्जे से वहां बड़े वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी। वाहनों की अवैध पार्किंग से भी मौके पर सड़क संकरा हो गया था। निगम के अधिकारियों ने फुटपाथी व स्थायी दुकानदारों को आगे अतिक्रमण करने पर जुर्माना के साथ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...