मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के छाता चौक के पास फरदो नाले में बुधवार सुबह शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव काजीमोहम्मदपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर था। मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों और राहगीर जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। जांच में मृतक की पहचान स्पीकर रोड निवासी 40 वर्षीय रंजन कुमार के रूप में हुई। थानेदार नवलेश कुमार ने उसके परिजनों को सूचना दी। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रंजन मानसिक रूप से बीमार था। उन्होंने आशंका जताई कि पैर फिसलने की वजह से वह नाले में गिर गया होगा और उसकी मौत हुई होगी। उसके शरीर पर कहीं भी चोट या जख्म के निशान नहीं मिले हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक व्यक्ति ...