मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक स्थित अपने ननिहाल से दो मौसेरे भाई दो दिन से लापता हैं। इनमें पूर्वी चंपारण के कोटवा के 10 वर्षीय प्रीतम कुमार और कांटी थाना क्षेत्र के गोविंद फुलकाहा गांव के 12 वर्षीय कन्हाई कुमार शामिल हैं। दोनों की मां ने सोमवार को पुलिस में शिकायत की है। बताया जा रहा है कि कोटवा से प्रीतम कुमार को एक माह पहले और कन्हाई को चार दिन पहले नाना रमेश पासवान ने अपने घर लाया था। फिलहाल दोनों बच्चे नाना के घर पर थे। दो दिन पहले वे खेलने के लिए घर से निकले और लापता हो गये। ननिहाल वालों को लगा कि दोनों मेला घूमने गये होंगे। शाम तक उनके नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। जब उनका कुछ पता नहीं चला तो थाने में शिकायत की गई। सोमवार देर शाम को परिजनों ने पुलिस को बताया कि ...