मथुरा, मार्च 3 -- तहसील में शनिवार को डीएम चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस लगा। उन्होंने एसएसपी शैलेन्द्र पांडेय के साथ फरियादियों को कुर्सी पर बिठाकर कुल 55 शिकायतें सुनीं, वहीं अधीनस्थों को समाधान में लापरवाही एवं फर्जीवाड़े पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि निस्तारण में मथुरा पिछड़ रहा है। अधिकारी विभागों का निरीक्षण करें। छाता व मांट में ओलावृष्टि से नुकसान का आंकलन शुरु हो गया है। पूर्व में मुआवजे से वंचित 45 में से 42 किसानों का मुआवजा 10 दिन पूर्व दिया है। शेष को जल्द मुआवजा देंगे। यहां डीएम-एसएसपी, डीएफओ आरके मित्तल, सीओ छाता आशीष शर्मा आदि का बार एसोसिएशन अध्यक्ष करण कुमार एड. ने पदाधिकारियों सहित प्रथम बार आने पर सम्मान किया। अधिवक्ता कल्याण एसोसिएसन के अध्यक्ष पूरन सिंह एड. ने बताया कि डीएम से तह...