मथुरा, अगस्त 2 -- छाता तहसील के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 45 शिकायतें पहुंचीं और उनमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस डीएम की अध्यक्षता में लगाया जाना था लेकिन किन्हीं कारणवश जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे। बाकी विभागों से संबंधित जिले के वरिष्ठ अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। कुल 45 फरियादियों ने अपनी शिकायतें उप जिला अधिकारी छाता वैभव गुप्ता के समक्ष रखीं, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान डीएफओ रजनीकांत मित्तल, तहसीलदार छाता, सीएमओ संजीव यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, आंगनवाड़ी हैड बुद्धि मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...