धनबाद, फरवरी 21 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के छाताबाद में गुरुवार को लेखक कमर तख्यान (73) व नेशनल ताइक्वांडो स्वर्ण पदक विजेता अलकमा अंसारी को ग्रामीणों की ओर से समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। कमर तख्यान को साहित्य के क्षेत्र में योगदान को लेकर गोल्डन बुक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। कमर तख्यान को यह पुरस्कार उनके साहित्यिक जीवन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वहीं अलकामा को बीते माह रांची के खेल गांव में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। दोनों पुरस्कार विजेता को ग्रामीणों ने शॉल, पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। समाजसेवी शहाबुद्दीन ने कहा कि हमारे गांव के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि समाज के हर लोगों इससे सीख लेने की जरूरत है। मौके पर ऐनुल हक, तैयब अली, जियाउल हक, इरफान अंसारी, सौकत अली, मो...