धनबाद, दिसम्बर 11 -- कतरास, प्रतिनिधि। गोविंदपुर एरिया तीन के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को समाजसेवी मो. शहाबुद्दीन ने छाताबाद वार्ड संख्या 2 के पेयजल संकट समेत अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर जीएम पीयूष किशोर से वार्ता की। इसमें महाप्रबंधक ने हदहदिया और भंडारीडीह तालाब के निकट नई बोरिंग कर सबमर्सिबल पंप लगाने, जर्जर पाइपलाइन की मरम्मत कराने तथा शीघ्र जलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र में फिल्टर प्लांट लगाने की भी बात कही। डीजीएमएस के निर्देशों के अनुरूप ब्लास्टिंग कराने तथा कार्यस्थल के आसपास नियमित जल छिड़काव कर धूलकण कम करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही गई। वार्ता में अधिवक्ता तैयब अली, मो. जियाउल हक, मो. निसार, मो. अनवर अंसारी, बाबू मानी, मो. परवेज, मो. अफसर उर्फ छोटू, शौकत अली, मो. भोला, राहत अली, मिस...