सुपौल, मई 19 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में रविवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई। लगभग डेढ़ घंटे तक झमाझम हुई बारिश से जहां मुख्य बाजार में जलजमाव से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई वहीं मकई सहित रबी फसल और आम, लीची को फायदा हुआ है। पहली बारिश में ही छातापुर के निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई। जगह-जगह हुए जलजमाव से लोग विकट समस्या झेलने को मजबूर हो गए हैं। मुख्य बाजार में राजस्व कचहरी चौक, शिवालय सह महावीर मंदिर चौक के समीप एसएच 91 पर पानी जमा हो गया है। इसके कारण जलजमाव में गंदे पानी से होकर लोग गुजरने को मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय सोनू कुमार भगत ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी गैमन इंडिया द्वारा हाइवे का निर्माण डेढ दशक पूर्व कराया गया था। हाइवे के दोनों किनारे नाला का निर्माण पैट्री कॉटेक्टरों के भरो...