सुपौल, अगस्त 1 -- मृत ग्रामीण डॉक्टर के परिजनों से मिले पीएचईडी मंत्री, परिजनों को दिया आश्वासन छातापुर,एक प्रतिनिधि स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू बुधवार की देरशाम माधोपुर पंचायत पहुंचे। जहां गोलीकांड में मौत के शिकार हुए फिजियोथेरेपस्टि सह ग्रामीण चिकत्सिक डा. सुशील कुमार राम के घर जाकर उनके शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए चिकत्सिक की हत्या और शक्षिक सुनील कुमार राम समेत उसके पुत्र के जख्मी होने पर दुख जताया। मंत्री ने हत्यारोपी को कठोर सजा दिलाने तथा गोलीकांड के अन्य दोषियों के विरुद्ध भी जांच कर कार्रवाई के प्रति आश्वस्त किया। इसके साथ ही कहा की वे शोकाकुल परिवार के साथ है। जख्मी शक्षिक पुत्र गुड्ड कुमार, मृतक की पत्नी रंभा देवी सहित पुत्रियों ने हत्यारोपी चंद...