अररिया, जनवरी 29 -- भरगामा। निज संवाददाता प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण के खेल मैदान में आयोजित नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच छातापुर क्रिकेट क्लब व मानुलहपट्टी टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में यह मैच छातापुर की टीम मानुलहपट्टी क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण यादव व स्थानीय मुखिया दीपक कुमार मुन्ना ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड व ट्राफी देकर सम्मानित किया । इससे पहले मानुलहपट्टी के कप्तान सोनू सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ। मानुलहपट्टी टीम 17.2 ओवर में पूरी टीम महज 81 रन पर सिमट गई। छातापुर टीम के गेंदबाजों के सामने मानुलहपट्टी के बल्लेबाज शुरुआत से ही रन बनाने के लिए संघर्षों करते नजर आए और एक के बाद ...