सुपौल, अगस्त 6 -- डहरिया पंचायत स्थित रानीपट्टी की घटना, क्षतग्रिस्त बाइक भी मौके से बरामद छातापुर सदर पंचायत के वार्ड 16 में है मृतक की ससुराल, परिजनों में मातम त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिकियाही बरहकुरवा गांव का रहने वाला था वसीम मौके पर मृतक का मोबाइल भी बरामद, पुलिस मान रही एक्सीडेंट का मामला छातापुर, एक प्रतिनिधि छातापुर थानाक्षेत्र की डहरिया पंचायत स्थित डब्लूपीयू भवन के समीप रानी पट्टी वितरणी नहर के किनारे मंगलवार की सुबह एक युवक का शव जख्मी हालत में पाया गया। जिसको लेकर लोगों में सनसनी फैल गई। शव से कुछ दूरी पर पानी में एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी गिरी थी। मॉर्निंग वॉक के लिए मंगलवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर औंधे मुंह गिरे शव पर पड़ी और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, एसआई संदीप कुम...