सुपौल, मार्च 8 -- छातापुर। छातापुर पंचायत के वार्ड 13 में गुरुवार की देर रात अचानक आग लगने से एक घर सहित एक लाख से अधिक के सामान जल गए। आग में झुलसने से दो मवेशियों की भी मौत हो गई। बताया जाता है कि राजेश साह के घर में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग की तपिश महसूस होने पर परिजनों की नींद खुली। इसके बाद परिजन घर से बाहर निकल कर शोर करने लगे। शोर सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक एक घर सहित दो मवेशियों की झुलस कर मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...