मथुरा, दिसम्बर 20 -- ब्रज में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए चार नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना बनाई है। इनका निर्माण करीब 493 करोड़ रुपए से छाता, कोसी, वृंदावन एवं गोकुल में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रस्ताव पर जल निगम नगरीय द्वारा बनाई गई प्रस्तावित परियोजना के अनुसार छाता में 6 एमएलडी, कोसी में 12 एमएलडी, वृंदावन में 13 एमएलडी एवं गोकुल में 60 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी स्थापित किए जाएंगे। इनके निर्माण के बाद यमुना नदी में जाने वाले गंदे पानी को रोका जा सकेगा और नदी का पानी स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रहेगा। जल निगम द्वारा तैयार की गई परियोजना शासन को भेज दी गई है, इसके बाद स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। स्वीकृत होते ही इनका निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। अध...