मैनपुरी, फरवरी 1 -- ग्राम छाछा में दो सौ से अधिक फर्जी खातों पर कब्जा जमाए बैठे लोगों के अवैध कब्जों को नहीं हटवाने की शिकायत आयुक्त आगरा मंडल आगरा से की गई है। छाछा निवासी रमेश सिंह पुत्र चंद्रपाल ने बताया कि ग्राम छाछा में चकबंदी के समय दो सौ से अधिक फर्जी खातेदारों को बिना किसी अधिकारी के निर्देश के सीधे-सीधे अभिलेखो में संक्रमणि भूमिदर बना दिया गया था। इसकी शिकायत पर तत्कालीन डीएम के निर्देश पर एसडीएम ध्रुव कुमार की टीम ने जांच की तो उसमें दो सौ खातों को पूरी तरह फर्जी पाए गए थे। पीड़ित ने आयुक्त के सामने आरोप लगाते हुए बताया कि जांच में तत्कालीन तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार मलिखान सिंह, तहसीलदार सतीश चंद्र, आरके कृष्णमुरारी दीक्षित, कौशल किशोर पांडेय, अवधेश सिंह, उदयप्रताप सिंह, राधेश्याम शाक्य व लेखपाल रहे दयाराम शाक्य, खुशीर...