नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- दिल्ली के साथ ही NCR में मौसम बदल गया है। दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी नजर आ रही है। साथ ही बादलों ने भी डेरा डाल दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में नए साल के मौके पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद भी मौसम साफ होने का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग की ओर से दो और तीन जनवरी को कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।कल नए साल पर होगी बारिश मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को कोल्ड डे की स्थितियां रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। रात के वक्त दिल्ली एनसीआर में बदलों के साथ ही हल्का कोहरा रहने का अनुमान है। IMD की मानें तो कल यानी पहली जनवरी को दिल्ली में मौसम पूरी तरह बदला नजर आएगा। पहली जनवरी को दिल्ली बादलों के आगोश में होगी। पहली जनवरी को दिल्ली ...