मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल नवरात्र मेला में आयोजित विन्ध्य महोत्सव के मंच पर चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम एक बार फिर पूर्वी भारत की परंपरागत छाऊ नृत्य से सराबार रहा। साथ ही संस्कृति विभाग के कलाकार आनंद कुमार ने देवीगीत एवं भजन की प्रस्तुतियों से भक्ति की सरिता बहाई। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार लोकगायिका फगुनी देवी, हिंछलाल का देवीगीत सराहा गया। लोकगायक प्रवीण कुमार मिश्र, सारेगामा फैन सूरज कुमार, लोकगायिका नीलम पाण्डेय,निर्मला प्रजापति, पंकज कुमार, शांति निषाद, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार के लोकगायन का जादू भक्तों पर तारी रहा। संस्कृति विभाग उप्र लखनऊ के सहयोग से झारखण्ड के कलाकारों के छाऊ नृत्य के विभिन्न विधाओं को प्रस्तुति कर मातारानी के भक्तों को झूमाया। कमला कार्यकन्या पीजी क...