देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार को बदली छाने के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। दोपहर तक तेज धूप रही, इसके बाद बदली छाने से मौसम का मिजाज बदल गया। कई दिनों से बदली छाने और ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस साल मई महीने के दूसरे सप्ताह से मौसम काफी तीखा हो गया था। सड़कों पर निकले लोगों को तीखे धूप का सामना करना पड़ा। दिन भर तेज धूप के चलते लोग परेशान रहे। दोपहर में लोगों को तीखे धूप औ लू का सामना करना पड़ा। इस दौरान मुहल्ले की गलियां सूनी रही और लोग घरों में कैद रहे। लेकिन करीब पखवाड़े भर पहले धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी के बाद मौसम बदल गया। इससे अचानक तापमान में गिरावट आ गयी। इसके बाद से आये दिन बदली छायी रह रही है और ठंडी हवायें चलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। सोमवा...