रामगढ़, जुलाई 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बलकुदरा देवी मंडप प्रांगण में बुधवार को चार गांव के रैयत-विस्थापित और प्रभावितों की सभा हुई। इसकी अध्यक्षता बलकुदरा के मुखिया विजय मुंडा और संचालन पूर्व पार्षद झरी मुंडा और लालू महतो ने किया। इसमें बलकुदरा छाई डैम एक के 340 एकड़ भूमि पर ऐश माउंट निर्माण को लेकर चल रही घेराबंदी का पुरजोर विरोध हुआ। ग्रामीणों ने इसे गैरकानूनी करार देते हुए पीवीयूएनएल प्रबंधन और जिला प्रशासन को दोषी बताया। कहा कि यदि पीवीयूएनएल को 340 एकड़ जमीन राज्य सरकार ने हस्तांरित की है तो रैयतों को स्पष्ट कर देना चाहिए कि किस-किस प्लॉट को अधिकृत किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बगैर इसकी जानकारी दिए मनमाने ढंग से अधिकृत क्षेत्र से ज्यादा जमीन पर पीवीयूएनएल दखल करना चाहती है। कहा कि 26 मई 2025 को रामगढ़ उपायुक्त की अध्यक्...