बोकारो, जून 11 -- बोकारो थर्मल। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा की मौजूदगी में हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो, डीवीसी बीटीपीएस के डीजीएम एवं छाई ट्रांसपोर्टर एवं डीवीसी बीटीपीएस के विस्थापितों की बैठक बोकारो थर्मल स्थित अतिथि गृह में आयोजित की गई। यहां बैठक में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा छाई ट्रांसपोर्टिंग अंडरलोड चलाने को लेकर सख्त हिदायत दिया गया। कहा गया कि अगर ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग चलाया जाता है तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। धर्म कांटा सील किया जाएगा। यहां यह भी कहा गया कि आगामी निविदा होने जा रही है। जिसमें 10 किलोमीटर प्रति टन से कम होने पर तथा लोकल 75 फीसद गाड़ियां स्थानीय एवं विस्थापितों की चलानी होगी अन्यथा आंदोलन कर कार्य को बाधित किया जाएगा और काम को ठप किया जाएगा जिसका जिम्मेवारी ट्रांसपोर्टर एवं प्रबं...