बोकारो, जुलाई 5 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। डीवीसी बोकारो थर्मल के विस्थापितों की बैठक भोला कुमार तुरी की अध्यक्षता में की गई। बीटीपीएस एवं सीटीपीएस द्वारा छाई कंपनी को एक्सटेंशन पर रोक लगाने की मांग बुलंद की गई। इसके अलावा नया टेंडर करने एवं ओवरलोड बंद कर स्थानीय विस्थापित की गाड़ियों से छाई ढुलाई करने की भी मांग पर चर्चा की गई। विस्थापितों को रोजगार को लेकर विधायक कुमार जयमंगल के द्वारा चक्का जाम आंदोलन की घोषणा पर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन के नेतृत्व में डीवीसी ऐश पौंड में होने वाले बंद में शामिल होंगे। नरेश राम महतो, फलजीत महतो, रामदेव महतो, अमीत घांसी, दौलत सिंह, योगेन्द्र ठाकुर, प्रफुल्ल ठाकुर, शंकर महतो, हेमंतलाल प्रजापति, टेकलाल प्रजापति, मुंद्रिका राम, गोविन्द महतो, बरूण त...