फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की पुलिस धर्मांतरण और दुष्कर्म के मामले में यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार छांगुर बाबा से भी पूछताछ कर सकती है। उधर, मुजेसर थाना की पुलिस ने शनिवार को मामले में मामले में दूसरे आरोपी नेहा खान को भी गिरफ्तार किया है। वह गिरफ्तार आरोपी आमिर हुसैन की बहन है। पुलिस महिला को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की दो टीमें मामले में संलिप्त दिल्ली पुलिस के सिपाही नबाव खान की भी तलाश कर रही है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी आमिर हुसैन के मोबाइल फोन की जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आमिर और उसकी बहन नेहा खान को दिल्ली के नांगलोई भी ले जाया जाएगा। वहां और साक्ष्य जुटाए जाएंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को म...