नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 18 -- हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने डेढ़ साल पहले नोएडा की एक युवती का भी लखनऊ में धर्म परिवर्तन कराया था। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में छांगुर के नाम का खुलासा किया था, लेकिन पुलिस ने साक्ष्य के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं की थी। छांगुर और उसके गैंग का पर्दाफाश होने पर युवती ने एटीएस से भी संपर्क साधा है। पिछले दिनों एटीएस ने छांगुर बाबा और नीतू को गिरफ्तार किया था। दोनों पर हिंदू परिवारों के धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। इसके लिए विदेश से फंडिंग होने के भी आरोप हैं। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले का मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम दिसंबर 2024 में नोएडा में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया था। मूलरूप से शाहजहां...