संवाददाता, जुलाई 16 -- धर्मांतरण के धंधेबाज छांगुर बाबा और नसरीन में पिछले कुछ समय से सब ठीक नहीं चल रहा था। दोनों में अक्सर नोकझोंक भी होने लगी थी। इसकी वजह नसरीन ने खुद रिमाण्ड के पांचवें दिन बताई। एटीएस की पूछताछ में कई सवालों पर चुप्पी साधे रखने वाली नसरीन ने इस बार कई राज खोले। उसने कुबूला कि छांगुर ने कुछ समय पहले विदेशी फंडिंग से आने वाली रकम और अन्य लेन-देन की जिम्मेदारी उससे लेकर अपने बेटे महबूब को दे दी थी। इसको लेकर उसकी व छांगुर में बहस भी हुई थी। सूत्रों का दावा है कि नसरीन अब छांगुर के कई राज खुलकर बता रही है। उसने ही यह खुलासा किया था कि छांगुर धर्मांतरण कराने के लिए कई मौलाओं को बुलाता था। इनसे ही वह गिरोह के कई सदस्यों को धर्मांतरण के तरीके सिखवाता था। कई मौलाना दुबई से आते थे। इनके आने पर नेपाल से भी कई लोग छांगुर के दरब...