विशेष संवाददाता, जुलाई 13 -- धर्मांतरण के धंधेबाज छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की रिमांड के तीसरे दिन एटीएस की पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। यह भी सामने आया कि दुबई और सऊदी अरब के अलावा पाकिस्तान और तुर्की से करोड़ों की रकम छांगुर की संस्थाओं को भेजी गई। काफी रकम नेपाल के एजेंटों के जरिए देश में पहुंचाई गई। विदेशी मुद्रा में आई यह रकम बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में मनी एक्सचेंज सेन्टर पर भारतीय मुद्रा में बदली गई। इसके लिए एजेन्टों को पांच से सात प्रतिशत तक कमीशन भी दिया। रिमाण्ड पर यह बात नीतू उर्फ नसरीन ने कुबूली। नीतू ने कुछ एजेन्टों के नाम भी बताए। नीतू ने अफसरों को बताया कि कई बार एटीएम पर लगी कैश डिपाजिट मशीन से भी जमा की गई। नीतू ने पहले दिन वाली बात फिर दोहराई कि यूपी के कई जिलों के अलावा बिहार के कई इलाकों में उस...