देहरादून, अगस्त 12 -- देहरादून जिले में दो युवतियों के छांगुर गैंग से जुड़े लोगों के धर्मांतरण कराने में आतंकी कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी अयान जावेद का कनेक्शन प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) से निकला है। जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में सक्रिय इस संगठन से जुड़े आरोपी को झारखंड एटीएस ने पहले ही अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी हाल में झारखंड स्थित सेंट्रल जेल में बंद है। धर्मांतरण के मास्टर छांगुर बाबा की यूपी में गिरफ्तारी के बाद देहरादून जिले में धर्मांतरण के दो केस सामने आए। इन्हें लेकर रानीपोखरी और प्रेमनगर थाने में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम तहत केस दर्ज किए गए। दोनों केसों की जांच इंस्पेक्टर राजेश साह के नेतृत्व में बनी एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने दोनों पीड़िता...