बरेली, जुलाई 18 -- ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके जैसे तमाम लोगों पर फतवा जारी किया है। मौलाना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी के ऊपर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव नहीं डाल सकता। छांगुर बाबा ने जो कुछ भी किया वो गैर कानूनी तो है ही, इस्लामी कानून के खिलाफ भी है। इसलिए वह इस्लाम की नजर में मुजरिम, गुनहगार है। मुस्लिम समाज ऐसे लोगों का बहिष्कार करे। छांगुर बाबा और धर्मांतरण कराने को लेकर समाज के कुछ लोगों ने मौलाना शहाबुद्दीन से सवाल किए थे। इसपर शुक्रवार को मौलाना ने फतवा जारी करते हुए कहा कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने इस्लाम की छवि को धूमिल किया। समाज के बहुत सारे लोग मुसीबतों का शिकार हुए। इसलिए वह इस्लाम की नजर में मुजरिम है। मौलाना ...