प्रमुख संवाददाता, जुलाई 24 -- धर्मांतरण नेटवर्क चलाने वाले छांगुर बाबा का करीबी बदर अख्तर सिद्दीकी का पासपोर्ट निरस्त कराने की तैयारी है। पुलिस आरोपी के संबंध में जांच शुरू कर चुकी है और तमाम जानकारी जुटाई जा रही है। पासपोर्ट निरस्त और रेड कार्नर नोटिस की कार्रवाई कराकर शिकंजा कसा जाएगा। दूसरी ओर, मेरठ पुलिस ने लापता आशा नेगी के परिवार से संपर्क किया है और इस मामले में जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दूसरी ओर, प्रिया त्यागी के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई दोनों एफआईआर भी जांच के लिए जुटाई गई हैं। मेरठ निवासी बदर अख्तर सिद्दीकी धर्मांतरण नेटवर्क चलाने वाले छांगुर बाबा का साथी है। हाल ही में छांगुर के नेटवर्क का खुलासा होने और विदेशी फंडिंग को लेकर ईडी की जांच शुरू होने के बाद मेरठ पुलिस और यूपी एटीएस ने भी बदर अख्तर सिद्दीकी पर शिकंजा कर दिय...