नई दिल्ली, जुलाई 28 -- गैर-मुस्लिमों का धर्मांतरण करने के लिए बड़ा गैंग चलाने और 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से अब इस अकूत दौलत का हिसाब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लेगी। कोर्ट ने सोमवार को छांगुर बाबा को पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर दे दिया। इसी ने छांगुर बाबा से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की थी। इन छापेमारी में कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्यों को जब्त किया गया था। इन साक्ष्यों से भी साफ हुआ था कि धर्मांतरण के लिए ही मुस्लिम देशों से यह धनराशि बाबा को मिलती रही थी। बताया जाता है कि बलरामपुर के उतरौला सहित आसपास के इलाकों में छांगुर और उससे जुड़े सहयोगियों की करोड़ों के लागत की दस बड़ी सम्पत्तियों को चिह्नित किया गया है। यह सभी सम्पत्तियां 75 करोड़ से अधिक की बताई जा रही हैं।...