संवाददाता, जुलाई 23 -- यूपी में धर्मांतरण के धंधेबाजों की कलई लगातार खुल रही है। बलरामपुर में छांगुर बाबा गिरोह के बाद आगरा में अलग गैंग पकड़ा गया और अब कुशीनगर के सेवरही और नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों से लव जिहाद और धर्म बदलवाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराया गया और मुस्लिम नाम से उनका फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया गया। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने मंगलवार को बताया कि तरयासुजान क्षेत्र के झड़वा निवासी सज्जाद हुसैन उर्फ आशिक स्कूल वैन चलाता था। उसने स्कूल में पढ़ने वाली सेवरही क्षेत्र की 12 वर्ष की लड़की को अपना नाम चुन्नू बताकर प्रेमजाल में फंसा लिया और उसका यौन शोषण किया। शादी के नाम पर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। नाम बदलकर...