बलरामपुर, जुलाई 17 -- बलरामपुर संवादाता। गुरुवार सुबह पांच बजे पहुंची ईडी धर्मांतरण के आरोपी छांगुर के उतरौला स्थित 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पिछले पांच घण्टे से चल रही इस छापेमारी के दौरान ईडी को अवैध जमीनों की खरीद फरोख्त व अन्य लेनदेन संबंधी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। जिसे ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। धर्मांतरण के आरोपी छांगुर के प्रकरण में एटीएस के बाद अब ईडी की एंट्री हो गई है। आज सुबह 5 बजे बलरामपुर के उतरौला में बीस गाड़ियों के काफिले के साथ ईडी की टीम पहुंची। टीम ने सबसे पहले मधपुर स्थित छांगुर की कोठी की तलाशी ली। उसके कई अन्य ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची हुई है। टीम ने उसके शोरूम उससे जुड़े एक करीबी प्रधान सहित कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से छांगुर से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।...