लखनऊ, जुलाई 18 -- धर्मांतरण के खेल में जुटे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर ईडी ने अपना शिकंजा और कस दिया है। ईडी ने बलरामपुर और मुम्बई में अपनी छापेमारी के दौरान छांगुर की करोड़ों रुपये की सम्पत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं। बलरामपुर में एक शोरूम सील कर दिया है। यहां पर ईडी ने नोटिस भी चस्पा कर दी है। इस छापेमारी में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि बलरामपुर में छांगुर के अधीन सारी अचल सम्पत्तियां नीतू व उसके पति नवीन के नाम दर्ज मिली। उसने सम्भवत: जब्त होने से बचाने के लिए साजिश के तहत ऐसा किया था। पर, एटीएस की एफआईआर में उसके साथ नीतू व नवीन भी नामजद हुए जिससे उसकी साजिश धरी रह गई। ईडी के अफसरों का दावा है कि दस्तावेज की जांच के बाद उसकी करोड़ों रुपये की 40 अन्य सम्पत्तियां भी जल्दी ही जब्त कर ली जाएगी। बैंक के खातों में 60 करोड़ से अधिक के लेन-देन...