लखनऊ, सितम्बर 7 -- पूरे देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का मिशन चलाया एटीएस ने छांगुर के बेटे महबूब और नवीन रोहरा के मुकदमे में दाखिल की चार्जशीट एटीएस दूसरी चार्जशीट भी जल्दी ही दाखिल करेगी लखनऊ, विशेष संवाददाता छांगुर का गिरोह हर प्रदेश में धर्मांतरण कराने के लिए तैयारी कर रहा था। उसने पूरे देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का इरादा कर रखा था। छांगुर अपनी हर बैठक और दौरे में यही रट लगाता था कि वर्ष 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बना देना है। एटीएस ने छांगुर के बेटे महबूब और करीबी नीतू उर्फ नसरीन के पति नवीन रोहरा की गिरफ्तारी के प्रकरण में कुछ समय पहले कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में इसका उल्लेख किया है। अवैध धर्मांतरण के इस मामले ने इसी साल पांच जुलाई को तब तूल पकड़ा था, जब एटीएस ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी करीबी नीतू को गिरफ्तार क...