बलरापुर, जुलाई 15 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब वह छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन के अलावा इनके दो दर्जन बेहद करीबियों पर भी ईडी ने अपनी नजरें गड़ा दी हैं। इनके बैंक खातों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इनमें कई ऐसे लोग भी हैं जो न्यायालय, राजस्व, पुलिस व अन्य पेशों से जुड़े हैं। ईडी ने इनसे जुड़े कई दस्तावेजों की एक फाइल भी तैयार कर ली है। दावा किया जा रहा है कि ईडी जल्दी ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई करेगी। अब तक की पड़ताल में ईडी छांगुर, नीतू और इनकी संस्थाओं के 30 से अधिक खातों का ब्योरा जुटा चुकी है। इसमें 68 करोड़ से अधिक का लेनदेन पता चल चुका है। ईडी संस्थाओं के खातों में लेन-देन करने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि विदेशों से कितनी और किन-किन खातों में रकम भेजी...