लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के सहयोगी नवीन रोहरा की रिमाण्ड भी ईडी को सोमवार को मिल गई है। कोर्ट ने नवीन की पांच अगस्त से आठ अगस्त की शाम तक रिमाण्ड स्वीकृत की है। ईडी ने सोमवार की शाम को अपनी कस्टडी में ले लिया है। नवीन छांगुर की मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन का पति है। दावा किया जा रहा है कि छांगुर के नेटवर्क और उसकी सम्पत्ति के बारे में सबसे बड़ा राजदार नवीन ही है। नवीन से पूछताछ में कई और खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। एटीएस ने पांच जुलाई को छांगुर व नीतू को गिरफ्तार करने के बाद दोनों की 10 दिन की रिमाण्ड ली थी। इनसे पूछताछ में छांगुर के 100 करोड़ से अधिक के लेन-देन का पता चला था। इसके बाद ही ईडी ने मुकदमा दर्ज कर छांगुर को पांच दिन की रिमाण्ड ली थी। ईडी की पूछताछ में छा...