लखनऊ, अगस्त 1 -- यूपी ही नहीं देश के अन्य राज्यों में हो रहा धर्मांतरण - गोपाल राय लखनऊ, संवाददाता। धर्मांतरण का दायरा केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है। कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मुंबई, दिल्ली व अन्य राज्यों तक संगठित ढंग से हिन्दुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है। धर्मांतरण का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के धर्मांतरण के कुचक्र में फंसे यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सात लोगों ने गुरुवार को विशाल खंड, गोमती नगर स्थित विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में छांगुर के नेटवर्क का खुलासा किया। लव और लैंड जिहाद में फंसाकर इनका धर्मांतरण किया जा रहा है। छांगुर के गुर्गेँ शहाबुद्दीन के साथ महाकुंभ से गायब हुई बहन धर्मांतरण के जाल में फंसी अपनी बहन का दर्द लेकर आए गोंडा के युवक ने बताया कि फरवरी माह में बहन महाकुंभ गई थी। अचानक ...