बलरामपुर, अगस्त 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। धर्मान्तरण के आरोपी छांगुर के गुनाहों की सजा भुगत रही महिला पिछले 12 वर्षों से न्याय के लिए भटक रही है। एसटीएफ व स्थानीय पुलिस उसका बयान दर्ज कर चुकी है। बावजूद इसके उसे न्याय नहीं मिल रहा है। पूरे प्रकरण को लेकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। तहसील तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम लक्षमनपुर रमवापुर गांव निवासिनी शीला पत्नी स्व राजेन्द्र कुमार उर्फ बिन्नू ने मुख्यमंत्री को एक प्रार्थना-पत्र भेजा है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि वर्ष 2013 में उसके पति रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। वर्ष 2013 के पूर्व ही धर्मान्तरण के आरोपी छांगुर और उसके सहयोगी हारुन उसके घर आया करते थे। पीड़िता का आरोप है कि छांगुर और हारुन ने उसके और उसके पति के ऊपर धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करने का...