मेरठ, जुलाई 18 -- धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने वाले छांगुर के करीबी बदर अली सिद्दीकी के खिलाफ मेरठ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसएसपी मेरठ ने बदर के खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमों का रिकार्ड मांगा है। खुफिया विभाग की टीम ने आरोपी और उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई है। लखनऊ से भी संज्ञान लिया गया है। बदर के संपर्क में रही सरूरपुर के एक गांव निवासी युवती प्रिया त्यागी का आज तक पता नहीं लगा है। परिजनों ने आरोप लगाया था कि बदर ने दिल्ली समेत वेस्ट यूपी की कई युवतियों को जाल में फंसाकर गायब कर दिया। सरूरपुर स्थित भूनी गांव निवासी प्रिया त्यागी दिल्ली में सात साल पहले एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी। वहीं पर बदर अली से प्रिया का परिचय हुआ। बदर ने प्रिया को मॉडलिंग के बहाने से जाल में फंसा लिया। प्रिया को नशे की लत लगा दी। प्रिया से परिजनों का...