बलरामपुर, जुलाई 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। बताया जाता है कि 2020 के बाद छांगुर और उससे जुड़े लोगों की सम्पत्तियां अचानक बढ़ने लगीं। देखते ही देखते लोग बड़े आदमी बन गए। इनके पास बंगले और लग्जरी गाड़ियां भी हो गईं। इसे लेकर लोग भौचक हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो ऐसे लोग हैं इन सभी की जांच की जाय। एटीएस के एक सूत्र की मानें तो उतरौला क्षेत्र के कई ऐसे लोगों को नाम छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन ने कबूल किया है, जिनकी मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़नी तय है। यह वह लोग हैं जो छांगुर के इशारे पर जमीन के खरीद फरोख्त सहित अन्य कारनामों में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...