बरेली, जुलाई 25 -- इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने छांगुर बाबा प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि इश्क में या अपने किसी फायदे के लिए कोई इस्लाम में आना चाहता है तो ऐसे किसी भी व्यक्ति को इस्लाम में शामिल नहीं किया जा सकता। न ही ऐसा किया जा रहा है, जहां तक बात अपने मजहब के प्रचार की है तो अपने अपने मजहब की खुबियों को बताना कोई अपराध नहीं है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना तौकीर ने कहा कि कल मुझे भी छांगुर की तरह फंसाया जा सकता है। मुझ पर आरोप लगा दिए जाएंगे। विदेशी फंडिंग, आईएसआई, पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा से बड़ी आसानी से कनेक्शन जोड़ दिए जाते हैं। इस्लाम में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है। सरकार के खिलाफ बोलना गुनाह हो गया है। भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर बोलते हुए तौकीर ने कहा है कि ये संगठन भारत देश ...