बलरामपुर, अगस्त 12 -- ललिया संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भक्ता गांव के मजरे छांगुरडीह गांव के पास तेंदुआ दिखाई पड़ा। ग्रामीणों के हांका लगाने पर तेंदुआ भाग कर गन्ना खेत में छिप गया। प्रधान विजय कुमार वर्मा ने बताया कि तेंदुए ने छांगुरडीह गांव से बड़ेलाल के पालतू कुते को निवाला बना लिया है। कुत्ते का अवशेष गांव के बाहर झाड़ी में पाया गया है। तेंदुए के भय से लोग खेतों की रखवाली नहीं कर पा रहे हैं। तीर्थ वर्मा, सूरज, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार ने बताया कि तेंदुए की आमद गांव के आस पास झाड़ियों में दिखाई दे रही है। लोगों का शोरगुल सुनकर तेंदुआ भाग कर गन्ना एवं झाड़ियों में घुस जाता है। बडका, बजरंगी,सोमई ने बताया कि तेंदुए के भय से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। ललिया थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र वर्मा ने बताया कि मामले को...