प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। जिले में गैर जमींदारी विनाश क्षेत्र (नॉन जेडए) में दर्ज छह हजार 6117.1138 हेक्टेयर जमीन का अब डिजिटलाइजेशन होगा। डिजिटल होने के बाद अब एक क्लिक पर सभी को इसकी जानकारी हो जाएगी। इससे जमीन खरीद फरोख्त की प्रक्रिया आसान होगी। इसमें कुल 15347 गाटे हैं। नॉन जेडए में दर्ज जमीन सरकारी जमीन होती है। इन जमीनों के डिजिटलाइजेशन होने पर सरकारी योजनाओं को बनाने में आसानी होगी। करछना तहसील में कुल 17886 गाटे आंशिक रूप से सरकारी खाते में दर्ज हैं। जिसमें 450.2360 हेक्टेयर जमीन, फूलपुर में 506 गाटे आंशिक रूप से दर्ज हैं। जहां 318.5420 हेक्टेयर जमीन, बारा में कुल 178 गाटे पूर्ण रूप से नॉन जेडए में आते हैं, यानी पूरे के पूरे गांव दर्ज है, जबकि 503 गाटे आंशिक रूप से 506 गाटे हैं जिस पर कुल 301.2280 हेक्टेयर जमीन, मेजा में...