मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। मेयर निर्मला देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगम बोर्ड ने छह हजार नई स्ट्रीट लाइट खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वहीं, निगम की 817 दुकानों के रिन्यूअल-एग्रीमेंट व त्रैवार्षिक किराया वृद्धि का प्रस्ताव तत्काल टल गया। इसके अतिरिक्त बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। नगर आयुक्त के मुताबिक सर्वे में 5576 स्ट्रीट लाइट की कमी पाई गई। इनमें 70 प्रतिशत पोल खाली और 30 प्रतिशत पोल पर लाइट बंद पड़ी है। वार्ड 27 के पार्षद अजय ओझा ने कहा कि अच्छे ब्रांड वाली स्ट्रीट लाइट को हटाकर दूसरे ब्रांड की सस्ती लाइट लगा दी गई। इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं, दुकानों के रिन्यूअल-एग्रीमेंट व त्रैवार्षिक किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर मेयर ने चर्चा...